ऑन लाइन दवा विक्रय और ई-पोर्टल का विरोध

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन राष्ट्रीय

फर्रुखाबाद: सरकार द्वारा ई पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन दवा विक्रय करने के विरोध में 30 मई मंगलवार को जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जिले में बंदी करेगी| केबल आपातकाल को छोड़कर सभी के लिये दवा उपलब्ध नही होगी| जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया जायेगा|
संगठन के अध्यक्ष विष्णु नरायण अरोड़ा और सचिव राजेश दीक्षित ने बताया कि पूरे जिले के समस्त दवा विक्रेता ऑनलाइन दवा विक्रय और ई पोर्टल के विरोध में एक दिन दुकानें बंद कर हड़ताल पर रहेंगे। दवाओं की बिक्री को ई-पोर्टल के माध्यम से संचालित करने का सरकार का फैसला पूरी तरह से अव्यवहारिक होकर देश के आठ लाख दवा विक्रेता, उनके चालीस पचास लाख परिजनों, उन पर आश्रित पचास लाख कर्मचारी एवं करीब ढाई करोड़ परिजनों का रोजगार खतरे में डालने वाला है।

साथ ही इन नियमों से जनता के स्वास्थ्य, दवा की उपलब्धता, चिकित्सा सेवाओं ड्रग डिलेवरी सेवाएं अत्यधिक प्रभावित होंगी। क्योंकि दवा विक्रेता को पहले प्रिसक्रिप्सन पोर्टल में अपलोड करना पड़ेगा। उसके बाद बिल जेनरेट होगा तब तक मरीज को इंतजार करना पड़ेगा, जो कि किसी भी तरह संभव नहीं है। इसीलिए एसोसिएशन ने पूरे देश में ई पोर्टल के माध्यम से ही दवा विक्रय कराने का और ऑनलाइन दवा विक्रय की अनुमति देने की सरकार के निर्णय के विरोध 30 मई मंगलवार को दवा दुकानें बंद रखकर एक दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया है। जिले में इसका जमकर विरोध किया जायेगा| इसके साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया जायेगा|

अजय कटियार, गौरव कुमार, आदित्य वर्मा मनीष अग्रवाल, अशोक रस्तोगी आदि मौजूद रहे|