अपराध तो पहले भी होते थे उसमे नई बात क्या: बीजेपी

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: बीजेपी के स्थानीय निकाय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे प्रदेश उपाध्याक्ष व बिंदकी से विधायक करन सिंह पटेल ने कानून व्यवस्था के सबाल पर कहा कि अपराध पहले भी होते थे योगी सरकार में हो रहे है तो इसमे नई बात क्या है| बैठक में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने और सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया| वही निकाय चुनाव के दावेदार फर्जी मतदाता सूची को लेकर चिंतित दिखे|

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस सरकार के पूर्व प्रधानमत्री मनमोहन सिंह साइलेंट मोड़ में रहते थे| जबकि पीएम मोदी दुनिया पर छाये हुए है| डॉ० भूदेव राजपूत ने कहा कि बीजेपी की तीन साल की सरकार में किसी ने उंगली नही उठा पायी| सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि पीएम की सारी योजना गरीबो को सीधे लाभ देने वाली है| मुख्यअतिथि विधायक करन सिंह पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने पाक को मुंह तोड़ जबाब दिया| चीन को भी चारो तरफ से घेरा| नोटबंदी में देश को सोने की चिड़िया बनाने का आगाज किया | उन्होंने कानून व्यवस्था जके सबाल पर कहा कि अपराध और घटनायें कोई नई बात नही वह तो पहले भी होती थी| लेकिन अपराधी को जल्द पड़ने का कार्य योगी सरकार की पुलिस कर रही है| योगी सरकार 18 से 24 घंटे बिजली दे रही है|

सुधांशु दत्त द्विवेदी, मोहन अग्रवाल, विमल कटियार ने भी सम्बोधित किया| संचलन शैलेन्द्र सिंह राठौर ने किया|