फर्रुखाबाद: जिला नियोजन और अनुश्रवण समिति कि बैठक में प्रभारी मंत्री चेतन चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई| जिसमे कुल 242.09 करोंड का वजट पास किया गया| वही आधी अधूरी योजनाओ को पेश करने से मंत्री खफा दिये|
बैठक में प्रभारी मंत्री ने सभी अफसर समय से अपने कार्यालयों में बैठे| वही तहसील दिवस अब नाम के लिये नही होंगे| तहसील दिवस में मिलने वाली शिकायतो पर प्रभावी कार्यवाही करनी होगी| उन्होंने कहा कि अब राशन पात्रता के हिसाब से वितरित किया जायेगा| भूख से किसी को भी मरने नही दिया जायेगा| मंत्री ने योजनाओ की गहन समीक्षा की| उन्होंने समीक्षा के दौरान वन विभाग को निर्देश दिये कि वन विभाग की जमीन पर वह किसी तरह से अबैध कब्जे नही रहने दे| अबैध कब्जे हटवाने की कार्यवाही को और तेज करने के निर्देश उन्होंने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को भी दिये| प्रभारी सीएमओ चन्द्रशेखर को निर्देश दिये कि अस्पतालों में दवाये पर्याप्त मात्र में उपलब्ध रहे| मरीजो का ठीक ढंग से इलाज हो| मंत्री ने अधिशाषी अभियंता नलकूप को निर्देश दिये कि सभी 325 सरकारी नलकूप हर हाल में दुरुस्त रखे जाये|
मंत्री के सामने बैठक में 242.09 करोंड का वजट पास किया गया| लेंकिन आधी अधूरी योजनाओ को पेश करने से मत्री खफा दिखे| सांसद मुकेश राजपूत, सीडीओ, एसपी सुभाष सिंह बघेल, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सुशील शाक्य, नागेन्द्र सिंह, अमर सिंह खटिक आदि मौजूद रहे|