बड़ी मुश्किल से पांच साल बाद सीएमओ ने छोड़ी कुर्सी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: आखिर मुख्यचिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने अपना चार्ज छोड़ दिया| वह काफी लम्बे समय से सीएमओ के पद पर कार्यरत थे | फ़िलहाल सीएमओ का चार्ज डॉ० चन्द्र शेखर को दिया गया है|
डॉ०  राकेश कुमार जुलाई 2012 में फर्रुखाबाद में तबादले पर आये थे| इनके कार्यकाल में जनपद में कुकुरमुत्ते की तरह गली गली गैर मानको के नर्सिंग होम न केवल खुले बल्कि खूब चले भी| पूरे मानको पर तो जिले में एक भी नर्सिंग होम नहीं चल रहा है| अप्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ और भवन तो गैर मानको के है ही, दर्जन भर नर्सिंग होम में तो डॉक्टर भी नहीं है| केवल बोर्ड भर है| चार्ज के बाद लगभग पांच साल के कार्यकाल में सीएमओ के कई बाद तबादले भी हुये लेकिन जुगाड़ से कुर्सी बची रही|

नये जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आते ही सीएमओ को नोटिस जारी किया था| इसके बाद डीएम और शासन के कड़े रुख के बाद डॉ० राकेश कुमार ने अपना चार्ज छोड़ दिया| उसके जगह पर फ़िलहाल डॉ० चन्द्रशेखर को चार्ज दिया गया है|