डीएम कार्यालय में ही अनुपस्थित मिले 44 कर्मचारियों का वेतन कटा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: नवागंतुक जिलाधिकारी रावेन्द्र कुमार योगी सरकार को अमलीजामा पहनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनके अधीनस्थ कर्मचारी अपने को सरकार के इशारे पर चलाना नहीं चाहते। जिसका जीता जागता उदाहरण जिलाधिकारी को देखने को मिला। उनके निरीक्षण में खुद उनके कार्यालय में ही कार्यरत 44 कर्मचारी सुबह गायब मिले। जिस पर डीएम ने सभी का एक दिन का वेतन काटा है।

शनिवार सुबह 9 बजे डीएम अपने साथ एडीएम को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय के विभिन्न अनुभागों में निरीक्षण करने पहुंच गये। 9 बजे तक कार्यालयों के 44 कर्मचारी नदारद थे। जिस पर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने अनुपस्थित बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी में एक कनिष्ठ सहायक, दो चपरासी, सहायक चकबंदी अधिकारी अंतिम अभिलेख के चकबंदी कर्ता, एक चकबंदी लेखपाल व एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी, निर्वाचन कार्यालय में एक वरिष्ठ सहायक, दो कनिष्ठ सहायक, एक कम्प्यूटर सहायक, एक सहायक निर्वाचन अधिकारी, जिला पूर्ति कार्यालय में एक लिपिक व पूर्ति निरीक्षक गायब मिले।

जिलाधिकारी के संयुक्त कार्यालय में राजस्व सहायक, न्याय सहायक, नगर निकाय लिपिक, सामान्य लिपिक, वेतन लिपिक, भूमि अध्याप्ति लिपिक, सहायक आयुध लिपिक, नगर निकाय लिपिक, टंकक प्रथम संयुक्त कार्यालय न्याय सहायक चतुर्थ, विविध लिपिक, मुख्य राजस्व लेखाकार, खनन लिपिक, संग्रह अमीन, न्याय अनुभाग में एडीएम पेशकार, सीएम पेशकार, सीएम अलहमद, एसडीएम पेशकार, एसडीएम अलहमद, भूलेख अनुभाग में तीन लेखपाल, अभिलेखालय राजस्व से अभिलेखपाल, सहायक अभिलेखपाल दो, अरेंजर दो, नकल नवीस, सहायक वेतन लिपिक, प्रपत्री व विनियमितीकरण लेखपाल अनुपस्थित मिले। जिनका जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने की कार्यवाही की है।