आढतियों के अड़ंगे से गेहूं खरीद केन्द्र को नहीं मिल पा रही दो गज जमीन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: (कमालगंज) कस्बे में स्थित गल्ला मण्डी में गेहूं खरीद केन्द्र खुलने में आढ़तियों का अड़ंगा फंसा है। जिससे गेहूं खरीद केन्द्र अभी तक खोला नहीं जा सका। एसडीएम व क्षेत्रीय विधायक ने मौके पर पहुंचकर गेहूं खरीद केन्द्र तत्काल खोले जाने के निर्देश दिये।

बीते कई दिनों से दो गज जमीन के लिए तरस रहे गेहूं खरीद केन्द्र का तराजू तक न लग पाने से सरकारी गेहूं की खरीद पर ग्रहण लग गया है। मामले की सूचना एसडीएम सदर रमेश यादव व भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर को दी गयी। सूचना मिलने पर एसडीएम व विधायक मण्डी समिति पहुंचे और मण्डी सचिव हरगोविंद को तलब कर लिया। एसडीएम को जानकारी दी गयी कि मण्डी के आढ़ती दुकानों के साथ-साथ टीनशेड तक घेरे हुए हैं। जिससे गेहूं खरीद केन्द्र को जगह नहीं मिल पा रही है। एसडीएम व विधायक ने मण्डी सचिव को तत्काल गेहूं खरीद केन्द्र खोलने की व्यवस्था के कड़े निर्देश दिये।

मण्डी के आढ़ती कमल, फिरोज, जग्गन आदि ने एसडीएम से कहा कि मण्डी में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। एक ट्रांसफार्मर लगाया जाये जिससे आढ़ती कनेक्शन ले सकें। इसके बाद विधायक ने एसडीएम को विद्युत अधिकारियों से मिलकर मण्डी में विद्युतीकरण कराने को कहा।