छत्तीसगढ़ की तर्ज पर होगा जिले में राशन वितरण

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने विधानसभा क्षेत्र के कोटेदारों की एक बैठक आमंत्रित की। जिसमें कोटेदारों ने अधिकारियों के सामने आरोप लगाये कि एक कुन्टल में 10 किलोग्राम राशन कम दिया जाता है। साथ ही साथ जातिवाद के हिसाब से राशन उपलब्ध कराने की भी शिकायतें कोटेदारों ने की। वही अधिकारियो ने बताया कि छत्तीसगढ़ माडल की तरह जिले में भी राशन वितरण शुरू होगा| इसकी प्रक्रिया चल रही है|

रुनी चुरसई के कोटेदार भगवानदास ने बैठक में कहा कि उनके गांव के कुछ लोग 6-6 माह तक राशन लेने नहीं आते जिसके बाद 6 महीने का राशन एक साथ लेने का दबाव बनाते हैं। एक साथ 6 माह का राशन देना असंभव है। गांव के कई लोग ट्रैक्टर, मार्शल, घोड़ी रखने वाले भी अवैध रूप से कार्ड बनवाकर राशन ले रहे हैं। जिसकी जांच करायी जाये।

खतराना के कोटेदार गोपालदास ने कहा कि राशन गोदाम पर जातिवाद के हिसाब से राशन वितरण किया जाता है। इसमें सुधार की जरूरत है। कुछ कोटेदारों ने संख्या के अनुसार राशन न मिलने की शिकायत की। महलई के कोटेदार सर्वेश राजपूत उर्फ संतोष ने कहा कि गोदाम से राशन पूरा नहीं मिलता। चावल की प्रत्येक बोरी 44 और 45 किलो से ऊपर नहीं निकलती। लगभग एक कुन्तल पर 10 किलोग्राम राशन कम मिलता है। जिला पूर्ति अधिकारी आमिर खां ने कोटेदारों से कहा कि वह अपने कोटे से सम्बद्ध अपात्रों की सूची उपलब्ध करायें। जिसकी जांच कराकर अपात्रों के नाम काट दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में छत्तीसगढ़ माडल के हिसाब से राशन वितरण किया जायेगा। छत्तीसगढ़ में राशन सीधा गोदाम से कोटे तक ले जाने की व्यवस्था है। सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा कि नगर क्षेत्र में गुरुवार को बंदी रहती है। जिसके बाद सुबह और शाम राशन कोटा समय से खुलना चाहिए। जिससे जनता को राशन मिल सके।

इलेक्ट्रानिक कांटों से ही तौल की जाये। उन्होंने बैठक में बुलाये गये 147 कोटेदारों में से गायब 13 कोटेदारों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश डीएसओ को दिये। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद कोटों पर जाकर निरीक्षण किया जायेगा। यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो सम्बंधित कोटेदार के खिलाफ भी कार्यवाही होगीं। उन्होंने सभी कोटेदारों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी। इस दौरान रामवीर शुक्ला, हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।