फर्रुखाबाद: (कमालगंज) विकासखण्ड के निरौरा श्रंखलापुर व गौसपुर के ग्रामीण भीषण गर्मी के बाद भी जलनिगम की लापरवाही से बूंद-बूंद पानी को मोहताज हैं लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
ग्राम गौसपुर में तकरीबन 50 हैन्डपम्प लगे हैं। लापरवाही के चलते उसमें से 25 हैन्डपम्प खराब हैं। जबकि 25 झटके लेकर पानी दे रहे हैं। वहीं ग्राम निनौरा श्रंखलापुर के हालात बद से बदतर हो गये हैं। गांव में 52 हैन्डपम्प हैं। जिसमें से 50 हैन्डपम्प दम तोड़ चुके हैं। दो हैन्डपम्प ही चालू हैं। जिनसे पूरे गांव का पानी भरा नहीं जा सकता। अधिकारियों को लाख समझाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो निनौरा श्रंखलापुर के प्रधान दिलशाद खां ने अपने ट्यूवबेल में अल्टीनेटर लगाकर ग्रामीणों को फिलहाल पानी उपलब्ध करा दिया है। लेकिन ग्रामीण गांव से तकरीबन एक किलोमीटर दूर प्रधान के नलकूप से पानी लाने को मजबूर हैं।
एसडीएम रमेश यादव ने जेएनआई को बताया की यह गम्भीर समस्या है| जल निगम को तत्काल निर्देशित कर समस्या का समाधान कराया जायेगा|