दुकान खाली कराने गयी महिला पुलिस से धक्कामुक्की

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रेटगंज स्थित दुकान को अदालत के आदेश पर खाली कराने गयी महिला पुलिस के साथ धक्कामुक्की की गयी। बाद में पुलिस ने दुकान को बमुस्किल खाली करवाया।

रेटगंज निवासी संजीव गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता की दुकानों पर आवास विकास निवासी राजकुमार बाथम उर्फ राजू पुत्र गंगाराम का परिवार बीते 70 सालों से किराये पर है। राजकुमार कोर्ट में 20 रुपये प्रति माह के हिसाब से किराया भी वहन कर रहे हैं। संजीव गुप्ता व उनके किरायेदार राजकुमार के बीच बीते चार वर्षों से कोर्ट में विवाद चल रहा है। बीते बुधवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन ने पुलिस को 24 घंटे के भीतर दुकान खाली कराने के आदेश जारी किये। जिसके बाद गुरुवार को कोतवाल डीके सिंह, घुमना चौकी इंचार्ज रामप्रकाश, महिला कांस्टेबिल रूबी यादव के साथ दुकान खाली कराने पहुंचे। लेकिन राजकुमार मौके पर मौजूद नहीं थे। जिस पर पुलिस ने दुकान की वीडियोग्राफी के साथ सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया।

जानकारी होने पर राजकुमार की पुत्री मौके पर पहुंच गयी और महिला कांस्टेबिल रूबी से धक्कामुक्की कर दी। बाद में पुलिस ने युवती को समझाकर सामान मोहम्मद सरवर के सुपुर्द कर दिया। घुमना चैकी इंचार्ज रामप्रकाश ने बताया कि किसी के साथ भी धक्कामुक्की नहीं हुई है। युवती ने गुस्से में आकर हंगामा किया था, जिसे शांत करा दिया गया।