फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कस्बे में स्थित विधुत शव स्टेशन की ढाई बीघा जमीन में पैदा किये जा रहे कुंतलो गेंहू का गबन हो रहा है| मंगलवार को मामला पुलिस और उच्चाधिकारियों तक पंहुचा तो पूरा मामला प्रकाश में आया| लेकिन उसके बाद भी गेंहू सपा समर्थक के हबाले कर दिया गया|
उपकेंद्र के एक पूर्व एसएसओ ने पुलिस को तहरीर दी की उपकेन्द्र की जमीन में पैदा हुआ एक ट्राली गेंहू चोरी कर लिया गया| जिस पर पुलिस ने उपकेंद्र के दो कर्मियों को हिरासत में ले लिया| जबकि आरोप है कि गेंहू पूर्व एसएसओ ने ही चोरी किया है| पुलिस ने उपकेंद्र के दो कर्मियों को हिरासत में बैठा लिया | जिससे क्षेत्र के 200 गाँवो की विधुत सप्लाई तीन घंटे तक बाधित रही|
मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को होने पर एसएसपी के निर्देश पुलिस ने तीन घंटे के बाद दोनों को छोड़ा| और एक ट्राली गेंहू सपा समर्थक और पूर्व एसएसओ को सौप दिया| जिससे क्षेत्र में चर्चा है कि आखिर सरकारी जमीन पैदा हुआ एक ट्राली गेहू अधिकारियो ने सपा समर्थक पूर्व एसएसओ को क्यों दे दिया| क्या अभी भी सपा का दबाब अधिकारीयों पर है|
एसडीओ प्रबल प्रताप सिंह ने बताया की उन्हें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है| पूर्व एसएसओ वर्षो से गेंहू पैदा कर रहा है और अपने घर ले जाता रहा है| पिछली सरकार के दबाब में उससे कोई कुछ नही कहता था|