सपा के इशारों पर शराब ठेकों में हुई तोड़फोड़: अर्चना पाण्डेय

Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: यूपी सरकार कि आबकारी और खनन मंत्री अर्चना पाण्डेय ने शराब के ठेकों पर तोड़फोड़ करने के मामले में कहा कि कही-कही तो लोगो ने विरोध ठीक किया लेकिन कई जगह पर तोड़फोड़ सपा नेताओ के इशारे पर हुई| भविष्य में शराब बंदी पर भी सरकार विचार कर रही है| उन्होंने गायत्री प्रजापति के मामले पर पूरी तरह से जाँच करने कि बात बात कही|

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के कैप कार्यालय आवास विकास में पंहुची मंत्री अर्चना पाण्डेय ने साफ़ शब्दों में कहा कि खनन हो लेकिन दोहन किसी भी कीमत पर नही होना चाहिए| उन्होंने यह भी कहा कि धरती की कोख को इतना ना कुरेदे कि वह लहुलुहान हो जाये| उन्होंने गायत्री प्रजापति के मामले में कहा कि योगी सरकार गायत्री प्रजापति के सभी मामलो की जाँच करायेगी|

वही मंत्री ने साफ कहा कि बीते दिनों पूरे प्रदेश में कई जगह भीड़ ने ठेकों में तोड़फोड़ की| कुछ का तो विरोध जायज हो सकता है| लेकीन कुछ जगह तोड़फोड़ सपा नेताओ के इशारे पर हुई| उन्होंने साफ़ किया कि योगी सरकार शराब बंदी पर विचार करेगी अभी सरकार को समय ही कितना हुआ है|

इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, प्रांशु दत्त द्विवेदी,विमल कटियार, दिलीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे|