बिजली की चिंगारी से लगी आग से 50 बीघा गेहूं की फसल राख

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद: (कम्पिल)जनपद में लगभग प्रति दिन आग लगने की घटनायें हो रही हैं। लेकिन प्रशासन की ढिलमुल रवैया के चलते आग बुझाने का पुख्ता इंतजाम नहीं है। जब भी कहीं आग लगती है तो फायर ब्रिगेड आग बुझने के बाद ही पहुंचती है। राख के ढेर को प्रशासनिक अधिकारी व नेता भी देखकर वापस लौट जाते हैं लेकिन इसका खामियाजा किसान को भुगतना पड़ रहा है।

बुधवार को कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा चैकी क्षेत्र में स्थित ग्राम सिरसा में हाईटेंशन बिजली के तारों से उठी चिंगारी से आग लग गयी। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि किसानों की लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। लगभग 10 बजकर 40 मिनट पर लगी आग जब ग्रामीणों ने मिट्टी व पानी डालकर बुझा ली उसके बाद करीब 11 बजकर 40 मिनट पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। हरनेश के खेत में लगी आग के बाद हुब्बलाल, हरवीर, पेशकार, राजपाल आदि की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।

आग की सूचना पर कंपिल थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे। वहीं कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक व भोला यादव भी अपने साथियों के साथ किसानों का दर्द बांटने पहुंचे।

वहीं त्यौर खास में आग लगने से कमलेश कुमार दुबे व एक अन्य की तीन बीघा फसल जलकर नष्ट हो गयी। दरोगा उदयनारायण शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। आग के लगने की सही जानकारी ग्रामीणों को नहीं लगी। बच्चों द्वारा खेल खेल में आग लग जाने के कारण आग लगी बतायी गयी है।

वहीं थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर में भी गेहूं की फसल में आग लग गयी। जिसमें जगनंदन सिंह, कृष्णपाल, बृजवासी, महेश सिंह, सुखवीर सिंह आदि की तकरीबन 15 बीघा गेहूं की फसल जल गयी। मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह खटिक मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ ही साथ मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये।