फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे स्थित निजी बस सर्विस सेंटरो के ताले प्रशासन ने नियम और शर्तो के आधार पर खोल दिये| शाम को अधिकारियों ने सभी को उनकी चाबी सौप दी|
30 मार्च की रात जिलाधिकारी के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह पटेल और सीओ सिटी आलोक कुमार ने लाल दरवाजे स्थित यादव बस सर्विस, चतुर्वेदी बस सर्विस, गंगा बस सर्विस, रिंकू बस सर्विस, श्रीकृष्णा बस सर्विस, हनी टूर एंड ट्रेवल्स, अभय बस सर्विस के अड्डो को सील कर दिया| यह सभी रोडबेज के नियम और शर्तो के विरुद्ध बस सर्विस सेंटर संचालित किये थे|
शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी पुन: लाल दरवाजे पंहुचे और सभी सील किये गये बस सर्विस सेंटरो की चाबी उनके संचालको को सौप दी| नगर मजिस्ट्रेट ने बताया की सभी बस सर्विस संचालको को रोडबेज बस अड्डे के एक किलोमीटर के दायरे से बाहर कार्यालय खोलने के आदेश दिये गये है| यदि इसके बाद भी कोई नियम विरुद्ध खोलेगा तो कार्यवाही की जायेगी|