सैन्य अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित सैन्य अस्पताल में स्वास्थ्य वीरांगना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैन्य परिवार की महिलायें वीरांगनायें व बीर नारियां अपना रजिस्ट्रेशन कराकर जांच करा सकती हैं। जिसके साथ ही साथ छोटे बच्चों का भी परीक्षण हो रहा है।

स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से महिलाओं में होने वाली आम बीमारियां जैसे खून की कमी, मधुमेह, पानी आना, मोटापा, स्तन गांठ, आदि की जांच इस शिविर में की जा रही है। स्वास्थ्य संबंधी सलाह के साथ ही साथ मेडिकल स्पेष्लिस्ट सामाजिक सलाह देने का भी काम करेंगे। सैन्य अस्पताल के डाक्टर मेजर सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि पानी की खराबी से अधिकतर बीमारियां पायी जाती हैं। इसलिए पानी को फिल्टर करके पीना चाहिए। फलों व सब्जियों को गर्म पानी से धोकर खाना बनाना चाहिए। कृमि नाशक दवाई तीन माह में एक बार जरूर ले लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिविर 7 मार्च तक चलेगा।