फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के इटावा बरेली हाइवे पर भाऊपुर गांव के निकट नेपाली यात्रियों से खचाखच भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें दो महिलाओं सहित आधा दर्जन नेपाली यात्री जख्मी हो गये।
बम्बई से नेपाल जा रही यात्री बस तकरीबन 200 नेपाली यात्रियों को लेकर सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे इटावा बरेली हाइवे पर गुजर रही थी। बस जब बेबर रोड स्थित आर बी ईंट भट्ठा भाऊपुर खुर्द के निकट पहुंची तो बस चालक को अचानक झप्पी आ गयी। जिससे बस हाईटेंशन विद्युत लाइन के खम्भे को टक्कर मारती हुई भट्ठे की ईंटों से टकराकर पलट गयी। जिससे अचानक यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। बस पलटने से 60 वर्षीय धनादेवी, 18 वर्षीय कल्पना पुत्री शेर बहादुर, 19 वर्षीय आकाश पुत्र जयबहादुर निवासी कैलाली नेपाल व 29 वर्षीय संजय थापा पुत्र पदम सिंह थापा निवासी धनगढ़ी नेपाल सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये। भट्ठे पर बैठे लोगों ने 108 एम्बुलेंस पर सूचना दी। कुछ देर बाद 108 एम्बुलेंस और डायल 100 पुलिस मौके पर आ गयी और घायलों को लोहिया अस्पताल भेजकर उपचार कराया गया।
यात्रियों का आरोप है कि बस चालक ओवरलोड करके यात्रा करा रहा था। घटना के बाद से चालक फरार है। घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि बस के मालिक से बात हो गयी है। दूसरी बस भेजी जा रही है। जिससे यात्रियों को रवाना किया जायेगा।