350 रुपये की खातिर पिता की हत्या कर भाई को घायल किया

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मदनापुर निवासी 76 वर्षीय शिवरतन सिंह को उसके ही पुत्र ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल भाई को सैफई रिफर कर दिया गया है। आरोपी पांच भाईयों में सबसे बड़ा है|

मृतक के पुत्र उपेन्द्र ने बताया कि आरोपी रामरहीश ने स्टार्टर ठीक कराया था। जिसमें तकरीबन 1300 रुपये खर्च हुए थे। रामरहीश ने नरेन्द्र से साढ़े तीन सौ रुपये उसके हिस्से के स्टार्टर की रिपेयरिंग के मांगे। जिस पर नरेन्द्र ने आना कानी की तो रामरहीश ने नरेन्द्र पर तमंचा तान दिया। घटना से आक्रोषित नरेन्द्र आरोपी की शिकायत करने कोतवाली जा रहा था तो छोटे भाई उपेन्द्र ने फोन करके उसे वापस लौटा लिया। नरेन्द्र पचपुखरा निवासी रिषीपाल व स्टेशन फर्रुखाबाद के निकट रहने वाले रामौतार के साथ बाइक से थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के टिमरुआ चौराहे के निकट बनी अपनी दुकानों के पास पहुंचा। तभी पहले से ही मौके पर खड़े रामरहीश ने अपने भाई नरेन्द्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। बचाव में आये पिता शिवरतन को भी गोलियों से भून डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रामरहिस मौके से फरार हो गया। तभी वहां नरेन्द्र का पुत्र अभिषेक मौके पर पहुंचा और घटना की सूचना 100 डायल को देनी चाही। लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी डायल 100 से कोई जबाब न मिलने के बाद उन्होंने अपने चाचा उपेन्द्र को फोन किया।

घटना की सूचना मिलने पर तकरीबन 40 मिनट बाद उपेन्द्र मौके पर पहुंचा। दोनो को निजी वाहन से लोहिया अस्पताल लेकर गये। जहां शिवरतन के मृत घोषित कर दिया गया। जबकि हालत गंभीर होने पर नरेन्द्र को सैफई रिफर कर दिया गया। मृतक की पत्नी रामआसनी, पुत्र उपेन्द्र, संजू आदि का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस लोहिया अस्पताल पहुंची। घटना स्थल पर सीओ सिटी आलोक कुमार पंहुचे| एसपी सुभाष सिंह बघेल भी लोहिया अस्पताल पंहुचे और मृतक के परिजनों से जाँच पड़ताल की| मृतक शिवरतन के पौत्र सचिन पुत्र नरेन्द्र सिंह उर्फ़ पप्पू ने घटना के सम्बंध में तहरीर दी|

एसपी सुभाष सिंह बघेल ने बताया की जाँच की जा रही है| आरोपी की तलाश में दबिशे जारी कर दी गयी है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|