फर्रुखाबाद: (कमालगंज) थाना कमालगंज क्षेत्र के नौगवां निवासी सुमन पुत्री राजबहादुर से हजारों रुपये लेकर विद्यालय के हेडमास्टर ने नकली डिग्री थमा दी। जानकारी होने पर युवती व उसके परिजनों ने विद्यालय में हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
पीड़ित सुमन ने बताया कि वह वर्ष 2011 से अमर जनता इंटर कालेज नौगवां में प्राइवेट शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र सिंह ने उससे बीएड कराने के नाम पर 35 हजार रुपये ठग लिये और उसे बीएड की फर्जी डिग्री थमा दी। युवती ने जब उसे आनलाइन चेक किया तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। युवती अपने परिजनों के साथ विद्यालय पहुंची लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी व स्कूल की प्रबंधक संतोषी मौके पर थीं। जिनसे विवाद की स्थिति बन गयी। विवाद होने पर डायल 100 को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंचे दरोगा रामबली ने मामले की जांच पड़ताल की। युवती ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य ने फर्जी डिग्री के साथ ही साथ उसके शिक्षण कार्य के रुपये भी भुगतान नहीं किये। दरोगा रामवली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।