जरूरी कैश निकाल लें क्‍योंकि अगले 5 दिन तक बंद रहेंगे बैंक

FARRUKHABAD NEWS FEATURED जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: कैश की जरूरत आने वाले कुछ दिनों में ज्‍यादा होने वाली हो या कहीं चेक ड्राफ्ट आदि जमा करना हो तो कल तक बैंक का कोई भी काम निपटा लें| इसकी वजह ये है कि आने वाले 5 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं|

शुक्रवार से बैंक लगातार 5 दिनों तक बंद रहने वाले हैं| इस वजह से आपको एटीएम से कैश निकालने की भी दिक्कत आ सकती है| बेहतर होगा पर्याप्त कैश निकाल कर रख लें| कैश की जरूरत आने वाले कुछ दिनों में ज्‍यादा होने वाली हो या कहीं चेक ड्राफ्ट आदि जमा करना हो तो कल तक बैंक का कोई भी काम निपटा लें. इसकी वजह ये है कि आने वाले 5 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं|

ये है छुट्टी का प्‍लान
24 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी है, 25 को महीने का चौथा शनिवार है, 26 फरवरी को रविवार है| इतनी छुट्टियों के बाद फिर अगले दिन यूपी के कुछ क्षेत्रों में 27 फरवरी को मतदान होना है तो उसकी भी छुट्टी होगी| इसके बाद 28 फरवरी यानि मंगलवार को बैंकों की राष्ट्रीय हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे ऐसे में बेहतर यही होगा कि बैंक से संबंधित अपने सभी कामों को निपटा लें|
एटीएम भी दे सकता है दगा
अगर बैंक बंद रहेंगे तो एटीएम में पैसों की किल्लत हो सकती है। ऐसे में जरूरत के मुताबिक पैसे निकाल कर रख लें| ज्ञात हो कि आम लोगों को बैंक बंद होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में आप बैंक से संबंधित अपने सभी काम निपटा लें|

bank