टूंडला में मालगाड़ी से भिड़ी कालिंदी एक्सप्रेस

ACCIDENT Election-2017 FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के टूंडला में कालिंदी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कानपुर से दिल्ली की ओर आते वक्त यह ट्रेन यार्ड में खड़ी एक मालगाड़ी से भिड़ गई, जिसके बाद मालगाड़ी और कालिंदी एक्सप्रेस के दो-दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 3 लोगों को मामूली चोट आई है.

रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर राहत और बचाव टीमों को मौके पर भेजा है. रेलवे पुलिस भी लोगों की मदद में जुटी हुई है. घायलों को इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हालांकि, दिल्ली-हावड़ा रूट पूरी तरह ठप हो गया है. फिलहाल यात्रियों की सुविधा के लिए बस की व्यवस्था की गई है और ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया गया है. आरोप है कि लाल बत्ती होने के बावजूद कालिंदी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने ट्रेन को आगे बढ़ा दिया. गौरतलब है कि अभी हाल ही में कानपुर के पास पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.