फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव में शासन द्वारा घर घर मतदाता पर्ची को पहुंचाया गया था। लेकिन कुछ मतदाताओं को मतदाता पर्ची नहीं मिल सकी। जिससे बिना मतदाता पर्ची के लोग बूथों पर पहुंच गये। लेकिन उन्हें बैरंग वापस आना पड़ा। उनका वोट नहीं पड़ सका।
सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 63 पर मनोज पुत्र बलवीर निवासी कछियाना बिना मतदाता पर्ची के वोट डालने पहुंचे तो उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। जिससे वह बैरंग वापस लौट आये। वहीं राजकुमार, राजू कटियार, रवी पुत्र लालाराम, भूरेलाल पुत्र बेचेलाल, मोहनलाल डीपीवीपी कालेज में वोट डालने पहुंचे। जिनके पास मतदाता पर्ची नहीं थी। इन लोगों का आरोप है कि बीएलओ द्वारा उनको मतदाता पर्ची नहीं दी गयी। जबकि उनके पास आधार कार्ड व वोटर पहचान पत्र है। उन्हें बूथ से बैरंग वापस कर दिया गया। इसी तरह के अन्य कई मतदाता भी मतदाता पर्ची न होने की बजह से वापस लौट गये।
वहीं बूथ संख्या 87, 88, 89 जोकि सोता बहादुरपुर में है। प्रधान जमील अहमद का आरोप है कि बूथ बूथ बदलने से लगभग 40 प्रतिशत वोट गायब हैं। इमरान, अब्दुल हसन, नदीम बाबू, मैनाज, सिराज, यामीन, हसीन, रवजीना, कुलदीप, सालिग, नहीम, मोहम्मद हसीन ने बताया कि उन्होंने पिछले चुनाव में मतदान किया था। लेकिन इस बार उन्हें मतदान करने का मौका नहीं मिला। वह वोट न डाल पाने से मायूस हैं जबकि उनके पास पहचान पत्र व आधार कार्ड है।