फर्रुखाबाद: (राजेपुर)लाख प्रयास के बाद भी आखिर ऐन मौके पर कई ईवीएम मशीने धोखा दे गयीं। जिससे विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर के राजेपुर व ग्राम कड़क्का की ईवीएम मशीनें खराब होने से मतदान रुका।
विधानसभा के ग्राम कड़क्का के बूथ संख्या 56 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान तकरीबन आधा घंटे बिलम्ब से शुरू हो सका। पीठासीन अधिकारी ने मामले की सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट भानूप्रताप सिंह को दी। जिसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और ईवीएम मशीन दुरुस्त कराकर तकरीबन आधा घंटे बाद मतदान शुरू कराया।
वहीं इसी विधानसभा के राजेपुर के बूथ संख्या 73 की ईवीएम अभी तक खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो सका। मामले की सूचना अधिकारियों को दी गयी। निर्वाचन आयोग के द्वारा सुबह 7 बजे का समय मतदान के के लिए तय किया गया था। लेकिन ईवीएम के दगा देने से मतदान लगभग 20 मिनट तक रुका रहा उसके बाद मतदान शुरू करा दिया गया।
अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 83 जमापुर में ईवीएम की टेबलेट खराब होने से वोट डालने के समय होने वाली आवाज नहीं हो रही। पीठासीन अधिकारी रामगोपाल के अनुसार उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है। सूचना मिलने पर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कानपुर सूचना दी गयी है। जिसे सही कराया जायेगा।
वहीं बूथ संख्या 59 भुड़िया भेड़ा में ईवीएम मशीन खराब हो गयी थी। जिसे बदल दिया गया है। मतदान विधिवत जारी किया गया।