फर्रुखाबाद: सदर क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज अग्रवाल का जुलूस पुलिस ने लाल दरबाजे पर रोक लिया। इसके आगे उन्हें जाने की इजाजत ही नहीं मिली। लेकिन फिर भी मनोज अपना जुलूस स्वराज कुटीर तक ले गये। जहां पुलिस ने उनके समर्थकों को जुलूस से खदेड़ा।
चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव प्रचार 17 फरवरी को शाम 5 बजे तक ही होना था। इससे पूर्व भी बीजेपी के मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी व सपा प्रत्याशी विजय सिंह ने अपना जुलूस निकाला। सबसे अंत में मनोज अग्रवाल गुरुगांवदेवी मंदिर से जुलूस लेकर चले। लेकिन लाल दरबाजे पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शाम 5 बजे का समय पूर्ण हो जाने पर क्षेत्राधिकारी नगर आलोक कुमार ने लाल दरबाजे पर जुलूस रोक लिया और उन्हें आगे जाने की इजाजत ही नहीं दी गयी।
पुलिस ने चेतावनी दी कि स्वराज कुटीर से आगे किसी भी कीमत पर जुलूस नहीं निकाला जायेगा। जिसके बाद भारी फोर्स ने जुलूस को अपने घेरे में ले लिया। जब स्वराज कुटीर से आगे मनोज का जुलूस बढ़ा तो पुलिस ने लाठियां उठाकर उन्हें खदेड़ दिया।