बैंक के एटीएम से निकला दो हजार का नकली नोट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: सरकार को एक हजार व पांच सौ के नोट बंद किये महज अभी तीन माह ही हुए हैं। आम जनता तक असली करेंसी पूरी तरीके से अभी पहुंच भी नहीं पायी। इससे पहले जनता के हाथों में नकली नोट आने लगे हैं। कहीं न कहीं बैंक की लापरवाही भी इसमें शामिल है।

मंगलवार को कमालगंज के ईशेपुर निवासी रोजगार सेवक राहुल कुमार पुत्र रूपलाल ने शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 24 हजार रुपये निकाले। जिसमें नई करेंसी की शक्ल का नकली दो हजार का नोट निकला। राहुल ने अन्य कई लोगों को भी नोट दिखाया तो उनका शक यकीन में बदल गया। राहुल का कहना है कि इस सम्बंध में वह बैंक अधिकारियों और पुलिस से शिकायत करेगा कि आखिर नकली नोट बैंक के एटीएम में कैसे पहुंचा।