फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी से टिकट की आस टूटने के बाद से लगातार दावेदार पार्टी से किनारा करते जा रहे हैं और जो अभी पार्टी में हैं वह अधिकतर चुनावी मंचों में नजर नहीं आ रहे। इसी क्रम में पूर्व सांसद मुन्नूबाबू का भी नाम चर्चा में है। वह अपने पुराने घर सपा में जा सकते हैं।
चार बार सांसद रहे चन्द्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू ने एक लम्बी राजनैतिक पारी समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव के साथ खेली लेकिन बाद में मुन्नू बाबू ने लोकसभा चुनाव से पूर्व ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली और अपनी पुरानी पार्टी से नाता तोड़ दिया। तब से मुन्नू बाबू बीजेपी का कमल खिला रहे थे। सूत्रों के हवाले से माने तो मुन्नू बाबू भोजपुर विधानसभा से टिकट न मिलने से खासे खफा हैं और वह जल्द ही अपने पुराने घर में वापसी कर सकते हैं।
इस सम्बंध में चन्द्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू ने साफ इंकार कर दिया। उनका कहना है कि कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं लेकिन इस तरह का कोई विचार उनके दिमाग में नहीं है, वह बीजेपी के साथ हैं।