20 घंटे के भीतर सेन्ट्रल जेल के तीन बंदियों की मौत

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE

फर्रुखाबाद: केन्द्रीय कारागार में बंद विभिन्न मामलों सजा याफता कैदियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। बीते 20 घंटे के भीतर भीतर ही तीन सजा याफता कैदियों की मौत हो गयी है। जिसका एक कारण सर्दी भी माना जा रहा है। लेकिन जेल प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही से पल्ला झाड़ रहा है।

रविवार को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर 70 वर्षीय सजायाफता सामल सिंह पुत्र बदलू निवासी मिथुखेड़ा उन्नाव को बंदी रक्षक शैलेन्द्र लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर राजकिशोर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह अजीवन की सजा काट रहा था| ठीक एक घंटे बाद 73 वर्षीय रामप्रसाद पुत्र किशोर निवासी पूरनपुरवा रसूलाबाद कानपुर देहात को बंदी रक्षक जनार्दन 7 बजकर 40 मिनट पर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, उसे भी डा0 राजकिशोर ने ही मृत घोषित कर दिया। कैदी रामप्रसाद बीते 31 अगस्त 2008 को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटने के लिए सेन्ट्रल जेल लाया गया था।  बीते शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजकर 20 मिनट पर 60 वर्षीय सजायाफता कैदी इदरीश अली (पूर्व प्रधान) की भी उपचार के दौरान लोहिया अस्पताल में मौत हो गयी।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीपी त्रिपाठी ने बताया कि सभी कैदी वृद्ध थे और विभिन्न बीमारियों का उपचार भी चल रहा था। जेल प्रशासन की तरफ से किसी भी लापरवाही से पल्ला झाड़ लिया गया।