फर्रुखाबाद: अपनी विभिन्न मागों को लेकर निकाले जा रहे दवा प्रतिनिधियों के जुलूस को प्रशासन और पुलिस ने आचार संहिता के चलते मंजूरी नहीं दी। वहीं दवा प्रतिनिधि एक दिन की हड़ताल पर है।
शुक्रवार को दवा प्रतिनिधि टाउनहाल से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालने की तैयारी में थे। जिसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया जाना था। लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति उन्हें नहीं दी। दवा प्रतिनिधि एसोसिएशन के सचिव पंकज दीक्षित ने बताया कि जिले के सभी दवा प्रतिनिधि शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे। जिले में कोई दवा प्रतिनिधि कार्य न करे, इसके लिए कई टीमें निगरानी में लगी हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी मांगें श्रम कानून लागू करने, जीवन रक्षक दवा के दाम कम कर उन पर से टैक्स हटाया जाये। महिला दवा प्रतिनिधियों को 29 सप्ताह का मातृत्व अवकाश हैं। आवास विकास में सचिव पंकज दीक्षित के साथ धीरज शर्मा, अनित तिवारी, अमित दीक्षित आदि ने अस्पतालों में जाकर दवा प्रतिनिधियों पर निगरानी रखी।