सीएमओ ने पिलाई दो बूंद जिंदगी की

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने रविवार को पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत बच्चो को पोलियों की दवा पिलाकर कर दी| उन्होंने सभी को अपने पांच साल तक के बच्चो को पोलियो की दवा पिलाने की सलाह दी|

सुबह लगभग 10 बजे सीएमओ लोहिया अस्पताल की ओपीडी पंहुचे| स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी पांच साल तक के बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य है। विभाग ने अभियान की रूपरेखा तैयार कर शून्य से पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए घर-घर जायेगा| दवा पिलाने के लिये यह बूथ ईंट भट्ठे, रोडवेज स्टैंड, पीएचसी, सीएचसी, एपीएचसी, रेलवे स्टेशन, रामनगरिया व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनेंगे। विभाग ने अभियान के लिए आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्य पर लगाया है। विभाग ने घर घर जाकर दवाई पिलाने के लिए दर्जनों टीमों का निर्माण भी किया है।

सीएमओ डॉ.राकेश कुमार ने बताया कि पोलियो एक घातक बीमारी है। उन्होंने बच्चों के परिजनों से अपील की है कि वह अपने शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं।