लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने आज सत्र 2016-17 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बोर्ड को परीक्षा का दूसरा कार्यक्रम निर्वाचन आयोग की दखल के बाद घोषित करना पड़ा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने आज हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। दोनों कक्षा की परीक्षाएं 16 मार्च से आयोजित की जाएंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इससे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा की तारीख 16 फरवरी से 20 मार्च तय की थी, लेकिन परीक्षाओं की तारीख उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख बीच में आने के कारण इसको आगे बढ़ा दिया गया।
हाईस्कूल की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी और 1 अप्रैल को खत्म होगी, जबकि इंटर की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा के लिए यूपी में 11, 500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाई स्कूल की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगी । इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक होंगी। हाई स्कूल की परीक्षा में 345039 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इंटर की परीक्षा में 415422 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ सुबह और शाम दो पालियो में संचालित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 7:30 बजे से 10:45 तक चलेगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक होगी।
इस साल परीक्षाओं में कुल 60 लाख 61 हजार 34 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। इनमें हाईस्कूल की परीक्षा में 34 लाख 4 हजार 715 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 46 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हैं। 2016 की तुलना में इस साल करीब 7 लाख 60 हजार 461 परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है। 2016 की परीक्षा में कुल 68 लाख 21 हजार 495 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।