गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने को तिरंगे से सजे बाजार

FARRUKHABAD NEWS FEATURED राष्ट्रीय सामाजिक

फर्रुखाबाद: गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है। स्कूल-कालेज, सरकारी-निजी दफ्तरों के साथ ही सामाजिक संगठन इन दिनों 26 जनवरी की सुबह होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बना रहे हैं। बाजार भी गणतंत्र का जश्न मनाने में पीछे नहीं। तिरंगा झंडा, टोपी, बैज-बिल्ला, स्टीकर, टेबल-कार झंडा, हेयर बैंड आदि की बिक्री हो रही है। खादी वस्त्रों की भी खरीदारी चल रही है। झंडा फहराने के बाद तिरंगी मिठाई बांटने के लिए हलवाई को आर्डर भी दिया जा रहा है।

जिले के खादी भंडारों में झंडा, कुर्ता- पायजामा और लाल बार्डर में सफेद साड़ी खरीदने वालों की भीड़ दिखी। खादी भंडार के तिरंगे की मांग अधिक होती है। इसकी कीमत 100 रुपये से 1195 रुपये तक है। इसके अतिरिक्त कार और टेबल पर रखने वाले तिरंगे की कीमत 100 से लेकर 150 रुपये तक है। देशभक्ति को फैशन के अब जोड़ दिया गया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर कागज का तिरंगा, टोपी, बैज-बिल्ला, हेयर व हैंड बैंड की खरीदारी हो रही है। गली- मोहल्लों, गांव-कालोनियों में इसकी खूब मांग है। दालमंडी से थोक में खरीदकर फुटकर में इन चीजों की बिक्री की जा रही है।

मौका जश्न का हो और मुंह मीठा न किया जाए। इसलिए हलवाई के यहां मिठाई की बुकिंग चल रही है। सबसे ज्यादा तिरंगी बर्फी की मांग है। बर्फी की मांग स्कूल-कालेजों की ओर से ज्यादा है। आयोजन स्थल की सजावट के लिए तिरंगा फीता, झंडी, बैलून बाजार में है। बच्चों को यह सभी चीजें काफी पसंद हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए इन चीजों को जुटाया जा रहा हैं। के मौके पर कागज का तिरंगा, टोपी, बैज-बिल्ला, हेयर व हैंड बैंड की खरीदारी हो रही है। गली- मोहल्लों, गांव-कालोनियों में इसकी खूब मांग है। दालमंडी से थोक में खरीदकर फुटकर में इन चीजों की बिक्री की जा रही है। डिजाइन में तो खास बदलाव नहीं हो पा रहा है लेकिन क्वालिटी लगातार बेहतर की जा रही है।