यमराज बनकर दौड़ रहे एक दर्जन वाहन सीज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीते एक दिन पूर्व एटा के अलीगंज में हुए हादसे और जनपद के कंपिल में स्कूली वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्रशासन ने स्कूल प्रबंधकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में डीएम ने सख्त निर्देश तो दिए थे, लेकिन इन निर्देशों का पालन नहीं हुआ। शनिवार को डीएम के निर्देश पर पीटीओ केपी गुप्ता ने मोर्चा संभाला। जिसमे पुलिस ने सात स्कूली बसों समेत 12 वाहनों को सीज कर दिया गया।

डीएम के निर्देश पर पीटीओ केपी गुप्ता ने सेंट्रल जेल चौराहा और आईटीआई चौराहे पर स्कूली वाहनों की जांच का विशेष अभियान चलाया गया। पीटीओ की मानें तो इस दौरान सात स्कूली बसों समेत 12 वाहनों को सीज कर दिया गया। सीज किए गए वाहनों में सभी ऐसे हैं जो स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का कार्य करते हैं। इसके अलावा छह स्कूली बसों का चालान भी किया गया। जिन बसों का चालान किया गया, उनमें क्षमता से दो गुने बच्चे बैठे मिले थे। पीटीओ ने बताया कि सीज किए गए नौ वाहन सेंट्रल जेल चौकी और तीन वाहन आईटीआई चौकी पर खड़े करा दिए गए हैं।

अभियान के दौरान एक नामी विधालय की बसों का पंजीकरण तक नही मिला| कई स्कूली वाहनों के चालकों के पास लाइसेंस तक नहीं मिले।स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में लगी कई वैन तो गैस किट से दौड़ रही हैं, जो अनुमन्य ही नहीं हैं। किसी भी स्कूली वाहन में न तो जाली लगी मिली और न ही फ‌र्स्ट एड बाक्स।