आईएमए ने सौपा ज्ञापन, जल्द तय होगी अगली रणनीति

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद: इलाहाबाद स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल के निदेशन डॉ एके बंसल की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आईएमए ने जिलाधिकारी से भेट कर उन्हें ज्ञापन सौपा| जिसमे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गयी है| गिरफ्तारी ना होने पर आईएमए ने आन्दोलन की चेतावनी भी दी है|आईएमए के अध्यक्ष डॉ० अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में जिले के निजी चिकित्सक जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे| उन्होने डीएम को बताया की डॉ० एके बंसल को अस्पताल में मरीजों को देखते वक्त मरीज बनकर आए बदमाश ने तीन गोलियां उनके शरीर में उतार दी और फिर असलहा लहराते हुए भाग निकला। हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने पर आईएमए विरोध कर रहा है| दिये गये ज्ञापन में चिकित्सको ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी होने की मांग की है| इसके साथ ही चिकित्सको के निजी हथियारों को आचार सहिंता के चलते जमा ना करने की भी मांग की गयी है|

डॉ० अरविंद गुप्ता ने जेएनआई को बताया कि खराब कानून व्यवस्था की वजह से पूरे प्रदेश में चिकित्सकों का काम करना कठिन हो गया है। पूर्व में भी डॉक्टरों पर हमले हुए हैं, पर सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिससे चिकित्सकों में भय व्याप्त है। यदि हत्यारोपी तुरंत गिरफ्तार नहीं हुए तो चिकित्सक पूर्ण कार्य बहिष्कार कर आन्दोलन करेंगे। मरीजों को होने वाली परेशानी के लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा।

इस दौरान डॉ० रजनी सरीन, डॉ० सुबोध वर्मा, डॉ० युवराज सिंह, डॉ० आशा जयसवाल, डॉ० विशाल अग्रवाल, डॉ० कविता आदि मौजूद रहे|