पुलिस ने पकड़ी नकदी, कारे और हथियार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

फर्रुखाबाद:(कमालगंज/राजेपुर/जहानगंज ) पुलिस ने राजेपुर में दो कारे और राइफल को को पकड़कर सीज कर दिया और कमालगंज पुलिस ने नकदी और जहानगंज में पुलिस ने बसपा प्रत्याशी की हूटर लगी कार को सीज कर दिया|

कमालगंज: थाना पुलिस जनपद की सीमा पर चेकिंग अभियान चला रही थी| तभी दरोगा केके गौतम ने एक स्कर्पियो कार को रोंका| तलाशी के दौरान उसमे एक लाख रुपये बरामद हुये| पुलिस ने जाँच पड़ताल कर आयकर विभाग को सूचना दी| सूचना मिलने पर आयकर उच्चायुक्त संजय जैन मौके पर आ गये| साइकिल रणवीर सिंह निवासी अल्लागंज शहजंहापुर ने पकड़ी गयी नकदी के सभी कागजात दिखा दिये| जिसके बाद पुलिस ने नकदी वापस कर दी| और गाड़ी का बिना सीट बेल्ट में चालान कर दिया|

राजेपुर थानाध्यक्ष भीम सिंह जवाला और मजिस्ट्रेट आरबी पाल, एसडीएम युवराज सिंह ने डबरी पर चेकिंग के दौरान दो गाड़ी रोकी| ओमनी पर सबार धनपाल सिंह ने गाड़ी के कागजात नही दिखा पाये और कार में रखी राइफल 315 बोर के कागजात तक नही दिखा पाये| दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर उन्हें सीज कर दिया| इसके साथ ही तेजपाल निवासी मदनापुर शहजंहापुर भी अपने कागजात नही दिखा सके| जिस पर उनकी गाड़ी को सीज कर दिया गया|

जहानगंज थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने सफारी से जा रहे बसपा प्रत्याशी जैमिनी राजपूत की हूटर लगी गाड़ी को रोंक लिया| पुलिस ने गाड़ी को हूटर को सीज कर दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ के सेन्ट्रल जेल चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाकर एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह ने शहर कोतवाली के भोपतपट्टी निवासी पवन प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश की बुलेरो कार, सांसद मुकेश राजपूत के भाई संजीब राजपूत पुत्र लज्जाराम राजपूत निवासी चोबदारान थाना मऊदरवाजा की स्कर्पियो को सीज किया गया|