एक ही गाँव के 16 ग्रामीणों पर गुंडा एक्ट की कार्यावाही

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खुरू निवासी 16 ग्रामीणों के खिलाफ थाना पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्यवाही की है| सभी पर बीते चुनाव झगड़ा करने का आरोप है|

नगला खूरू निवासी जिलेदार पुत्र देशराज, रघुराज पुत्र कालीचरन, मिश्रीलाल पुत्र गाँधी, रामसागर पुत्र देशराज, सुरजीत, प्रदीप, सुधीर, रमेश पुत्र धर्मेन्द्र, रामवीर, राममूर्ति पुत्र गोवर्धन, देवशरण पुत्र गाँधी, हेमराज, प्रथ्वी राज पुत्र काली चरण, रमेश महावीर पुत्र रामनाथ, ध्रुव पुत्र सरपंच पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी है| इन सभी अरोपियों पर पिछले चुनाव मे उपद्रव करने के आरोप के तहत कार्यवाही की गयी है|