राजस्थानी और भरवां मेंहदी से सजे प्रतिभागियों के हाथ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: युवा महोत्सव समिति की तरफ से आयोजित मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने राजस्थानी, भरवां और ब्राइडल मेंहदी अपने हाथो पर सजाई|
शहर के रेलवे रोड स्थित एयरहोस्टेस एकेडमी में मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने किया| जिसमे प्रतिभागियों से निर्णायकों ने मेंहदी से सम्बंधित सबाल पूंछे| निवेदिता सिंह ने बताया कि मेंहदी शुभ होती है इस लिये विवाह जैसे कार्यक्रमों में मेंहदी का विशेष महत्व होता है| चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा की इस तरह की प्रतियोगिताओ से बच्चों का मानसिक विकास होता है|

महोत्सव के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने बताया की 20 जनवरी को फैशन शो का आयोजन होना है| जिसमे सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरित किये जायेगे| मंजू मिश्रा, अंकिता मिश्रा ने निर्णयकों की भूमिका निभायी| संजीब मिश्रा बॉबी, सुरेन्द्र सोमबंशी, अंकित मिश्रा आदि मौजूद रहे