विधान सभा चुनाव से पूर्व घर-घर में होगी सीएम की तस्वीर

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

arshd-jmal-12फर्रुखाबाद:(कमालगंज) चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो घर-घर होगी और इसका जरिया राशन कार्ड को बनाया गया है| खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारको राशन कार्ड वितरण होने है| जिसके तहत सपा के भोजपुर विधान सभा प्रभारी अरशद जमाल ले सीएम के फोटो लगे राशन कार्डो का वितरण किया| राशन कार्डो के कवर पृष्ठ पर सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर है। आपूर्ति विभाग के अफसरों को निर्देश मिले हैं कि तत्काल इनका वितरण कर दिया जाए। अगर चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद इनका वितरण होता है तो यह प्रचार की श्रेणी में आ जाएगा।

कमालगंज कस्बे के सुभाषनगर, जवाहर नगर, किदवई नगर के राशन कोटेदार चन्द्र शेखर ने सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी से राशन कार्डो का वितरण कराया| राशन कार्ड लेने पंहुचे अधिकांश लोगो ने आरोप लगाया की उनके यूनिट कम दर्ज किये गये है| लाभार्थियों की शिकायत से यह साफ़ लग रहा था की राशन आने वाले चुनाव को देखते हुये जल्दबाजी में निर्मित और वितरित किये गये है|

सूत्रों की माने तो विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और तब सीएम के फोटो वाले राशन कार्ड के कवर पृष्ठ का वितरण प्रचार की श्रेणी में आ जाएगा। निर्देश मिलने के बाद आपूर्ति विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों और कोटेदारों को वितरण के काम में लगा दिया है। हालांकि कार्डों की संख्या काफी अधिक है, सो निर्धारित समय सीमा में इनका वितरण मुश्किल लग रहा है।