राशन वितरण को लेकर प्रधान पति और पूर्व प्रधान में भिड़ंत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

coफर्रुखाबाद:(कमालगंज) ग्राम गौसपुर में राशन वितरण को लेकर प्रधान शबीना खान के पति उबैश खान और पूर्व प्रधान रियाजुद्दीन में जमकर भिडंत हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल कर राशन वितरण शुरू कराया|soबीते तीन माह पूर्व ही ग्रामीणों की शिकायत पर गौसपुर के कोटेदार कदीर खां का कोटा जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया| उसे नसरथपुर के कोटे में सम्बद्ध कर दिया गया| जिसके बाद गौसपुर की मस्जिद के पास बने मदरसे में राशन वितरण की जगह का चयन भी किया गया| बीते दिन नसरथपुर के कोटेदार शबीर खां ने राशन वितरण किया| बचा हुआ राशन उसने वर्तमान प्रधान शबीना बेगम के पति उबैश ने अपने घर में रखा लिया|

बुधवार को जब कोटेदार राशन बितरण करने प्रधान के घर गये तो गर्मिनो ने प्रधान के घर से राशन लेने से इंकार कर दिया| जिससे पूर्व प्रधान रियाजुद्दीन ने साथ प्रधान पति उबैश खां की भिडंत हो गयी| दोनों के समर्थक आमने-सामने आ गये| घटना की सूचना मिलने पर सीओ अमृतपुर देवेन्द्र सिंह और थानाध्यक्ष कमालगंज सुनील यादव फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने भीड़ को काबू में कर प्रधान के घर से राशन उठवाकर मदरसे में वितरण शुरू कराया| प्रधान शबीना खां ने पुलिस को तहरीर दी जिसमे कहा कि उसे घर पर गाँव के लोग चढ़कर आ गये और मेरे दुकान में रखी गोलक से रूपये और मेरी सोने की चेन छीन ली| वही पूर्व प्रधान रियाजुदीन ने दी गयी तहरीर में कहा है कि वह प्राथमिक विधालय के बाहर बैठे थे| तभी उबैश आदि अपने साथियों के साथ आ गये और उन्होंने मेरे पुत्र शादिक की सोने की चेन और जेब से दो हजार रूपये छीन लिये|

सीओ देवेन्द्र सिंह ने बताया कि विवाद राशन वितरण को लेकर हुआ है| चेन लूटने और नकदी लूटने की बात गलत है| जाँच करायी जायेगी|