मिल प्रबंध तंत्र के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए पेराई ठप कर हंगामा

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

chini-milफर्रुखाबाद:(कायमगंज) दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों ने शासन से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी न मिलने के कारण सहकारी चीनी मिल में बुधवार को मिल प्रबंध तंत्र के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए पेराई ठप कर हंगामा कर दिया।

श्रमिकों के अनुसार लगातार हो रहे शोषण के विरुद्ध बुधवार को सुबह काम बंद कर दिया। श्रमिक शिवपाल, कर्मवीर, सुधीर, शिव मोहन, अतर सिंह आदि ने कहा कि शासनादेश के मुताबिक अकुशल श्रमिक को भी न्यूनतम मजदूरी 189 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। जिसे सभी प्राइवेट व सरकारी एवं सहकारी चीनी मिलों में लागू किए जाने के आदेश हैं। इसके बावजूद इस चीनी मिल में अकुशल श्रमिक को अभी भी 144 रुपये प्रतिदिन का ही भुगतान किया जा रहा है। पिछले वर्ष सभी के 24 रुपये दैनिक बढ़ाने का प्रस्ताव हुआ था। जिससे 168 रुपये का भुगतान मिलना चाहिए वह भी नहीं दिया गया। इस स्थिति में उन्हें काम बंद करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियों व बुग्गियों के साथ पिछले तीन दिनों से डेरा डाले किसान भी मिल में बार-बार बंदी से त्रस्त थे क्योंकि तकनीकी खराबी से सोमवार को 15 घंटे व मंगलवार को 5 घंटे पेराई बंद रही थी। बुधवार को भी पेराई बंद हो जाने पर किसान भी हंगामा करने लगे।

वहीं जीएम अरुण निगम ने किसानों को भरोसा दिया कि जल्द पेराई चालू करा दी जाएगी। मिल लगातार घाटे में चल रही है। ऐसे में बजट के अनुरूप मजदूरी का निर्धारण जिलाधिकारी के अनुमोदन से होता है। जिसके आधार पर अकुशल श्रमिकों के लिए 124 रुपये ही निर्धारित हुआ है। जीएम के मुताबिक 10 बजे पेराई बंद हुई थी जिसे 12 बजे शुरू करा दिया गया।