पुलिस ने सराफा व्यापारी को थप्पड़ मारकर उठाया, आक्रोश में बाजार बंद

CRIME POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

babiफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के नेहरु रोड स्थित अपनी अपनी दुकान पर बैठे सराफा मन्नू लाल वर्मा पुत्र चटकू लाल वर्मा को एसओजी ने दुकान से दबोचा| पकड़ने के दौरान एसओजी ने सराफा के थप्पड़ जड़ दिया और ले गयी| जिससे आक्रोशित सराफा व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया|

आरोप है की सराफा व्यापारी मन्नू लाल निवासी तलैया मोहल्ले को पकड़ने के दौरान एसओजी ने उनके थप्पड़ जड़ दिया जिससे व्यापारी आक्रोशित हो गये| पुलिस किसी शातिर को अपनी कार में बैठाकर लायी थी जिसके माध्यम से उन्होंने मन्नू लाल वर्मा का पता बताया| कार में बैठे शातिर के इशारे पर ही पुलिस उसे पकड़ा जब व्यापारी और पुलिस में खीचतान हुई आरोप है की एसओजी ने मन्नू लाल के सरे बाजार थप्पड़ जड़ दिया और उसे लेकर चले गये|upp-vyapriयह जानकारी जब सराफा यूनियन के जिलाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ को हुई तो वह भी मौके पर आ गये | वह बाजार बंद ना करने की बात कह एसपी से मिलने चले गये| तभी बीजेपी नेता शिवांग रस्तोगी और व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा आदि ने ददुआ के विरोध करने के बाद भी सराफा बाजार नेहरू, रेलवे रोड, सेठ गली और सुनार गली व तिवारी गली मवे सराफा बाजार बंद करा दिया और पुन सुनार गली केसामने खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे| जानकारी होने पर धुमना चौकी इंचार्ज रामप्रकाश मौके पर आ गये| उन्होंने व्यापारी से वार्ता की| लेकिन व्यापारी थप्पड़ की बात से नाखुश थे| उन्होंने सीओ आदि को मौके पर आकर वार्ता करने के बाद ही बाजार खोलने की बात रखी|mannu-lal-sraafaa-copyइसके कुछ देर बाद ही दुकान बंद करवा रहे संजीव मिश्रा बॉबी और सराफा व्यापारी शिबांग रस्तोगी ने कहा की बाजार खोल दो मन्नू लाल को छोड़ दिया गया है| जिससे सराफा बाजार लगभग एक घंटे बाद पुन: खोल दिया| सराफा यूनियन के जिलाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने खबर लिखे जाने तक बताया की उनकी एसओजी प्रभारी से वार्ता चल रही है| वार्ता के बाद की स्थित साफ़ हो पायेगी|