फर्रुखाबाद: बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे पश्चिम बंगाल के सुकना में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस घटना में सेना के 3 अधिकारियों की मौत हो गई| जिसमे एक शहर के आवास विकास निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश प्रजापति पुत्र झब्बू लाल भी शामिल है| जबकि एक जेसीओ यानी जूनियर कमिश्न्ड ऑफिसर बुरी तरह से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि यह सेना का चीता हेलिकॉप्टर था जिसमें 4 से 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है। यह हेलिकॉप्टर आर्मी एविएशन कॉर्प का था और रूटीन सॉर्टी पर सुकना के ऊपर ही उड़ रहा था जब अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट को मिलाकर सेना के 3 अधिकारियों की मौत हो गई। जिसमे अपने शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश प्रजापति पुत्र झब्बू लाल की भी मौत हो गयी| रजनीश ने वर्ष 2003 में देहरादूंन से पासिंग आउट किया था|
रजनीश प्रजापति अपनी पत्नी और पुत्र व पुत्री के साथ पश्चिम बंगाल में ही रह रहे थे| उसकी मौत की खबर जैसे ही उनके निवास विकास नगर आयी तो उनकी माँ रामवती और पिता झब्बू लाल पर गमो का पहाड़ टूट पड़ा| उनके निवास पर भीड़ लग गयी| परिजन पश्चिम बंगाल के लिये रवाना भी हो गये|