सलमान बोले 2 सप्ताह में चालू होगी कालिंद्री एक्सप्रेस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री सलमान खुर्शीद ने आज दूसरी बार कालिंद्री एक्सप्रेस चलवाने का वायदा किया है| उन्होंने पहले इस वर्ष कालिंद्री एक्सप्रेस के बंद न होने का वायदा किया था लेकिन २३ दिसंबर से ही कालिंद्री एक्सप्रेस के बंद होने जाने से उनकी काफी फजीहत हुई थी| आज उन्होंने पुनः कहा कि कालिंद्री एक्सप्रेस दो सप्ताह में चालू हो जायेगी|

उन्होंने अपने आवास पर धरना देने वाले जिला सर्वोदय मंडल के क्रियाकलाप पर नाराजगी जताते हुए पदाधिकारियों को खरी-खरी सुनाईं कि वह चीखते रहें उनके चीखने का कोई असर नहीं होगा| मुझसे मिलने के बाद ही उन्हें आन्दोलन करना चाहिए था|

श्री खुर्शीद ने पितौरा स्थित अपने शीतग्रह पर पत्रकारों को बताया कि शीघ्र ही अल्प संख्यकों को आरक्षण का लाभ मिलेगा| उन्होंने सांसद निधि के दो विधुत ट्रांसफार्मरों का लोकार्पण किया| नगर फर्रुखाबाद के मोहल्ला तकिया नशरत शाह के इंडिया पब्लिक स्कूल में मदर टेरेसा एजुकेशन सेंटर का शुभारम्भ किया| स्कूल के ७२ गरीब बच्चों को पुस्तकें, पेन्सिल, ड्रेस भेंट की|

सलमान ने जमीला, परवीन, गुलाब वानों, हफीजन आदि कई गरीब महिलाओं को कल एक-एक सिलाई मशीन व कम्बल दिलवाने का वायदा किया| इस दौरान सलमान के प्रतनिधि पूर्ण प्रकाश शुक्ला पुन्नी, वसीमुज्जमा खां, निशांत तिवारी आदि मौजूद रहे|