कमिश्नर के न आने से अधिकारियों की बल्ले-बल्ले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कानपुर मंडल के कमिश्नर अमित घोष का बाहुप्रतीक्षित दौरा रद्द हो जाने से प्रशासनिक अधिकारियों को काफी राहत मिली| दौर को लेकर अधिकारियों ने गाँव को चमकाने का काफी प्रयास किया और कार्यवाही होने के भय से सहमे थे|

डीएम ने गरीब बच्चों के आंसू पोंछे

* जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने ब्लाक कमालगंज के ग्राम भटपुरा स्थित अजय ब्रिक फील्ड पर नीरज, बबली आदि ४३ भट्टा मजदूरों के बच्चों को गर्म कपडे भेंट किये| शिक्षा दान योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों का पंजीकरण कर उन्हें पढ़ने के लिए कापी, पेन्सिल आदि भेंट की गईं|

नेत्रहीन विकलांग दम्पत्ति ने की शिकायत

* विकलांग नेत्रहीन पातीराम व उनकी नेत्रहीन पत्नी विलासों ने विकलांग प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड न बनने व पेंशन न मिलने की शिकायत की तो डीएम ने सीएमओ डॉ पीके पोरवाल को विकलांग प्रमाण-पत्र बनवाने तथा सीडीपीओ को छात्रों के लिए साबुन व टूथ ब्रश उपलब्ध कराने का निर्देश दिया|

जिलाधिकारी ने बताया कि वह इन छात्रों को स्वयं व बीएसए के हस्ताक्षरों से ऐसा प्रमाण-पत्र देंगें जिससे वह देश के किसी भी स्कूल में एडमीशन करा सकें| डीएम ने ग्राम रजीपुर स्थित मदर माहेश्वरी ब्रिक फील्ड पर पंजीकृत छात्र आरती आदि के हाल-चाल लिए| वहां २३ में १५ छात्र मौजूद थे| डीएम ने श्रमिक शांति देवी की ४ वर्षीय कुपोषित पुत्री आरती का इलाज कराने के लिए सीएमओ को हिदायत दी|

डीएम ने लापरवाह एसडीओ को हड़काया

जिलाधिकारी ने सियापुर गाँव के स्वास्थय मेले का निरीक्षण किया| उन्होंने विधुत विभाग के एसडीओ राजवीर सिंह को इसलिए हड़काया कि बीते दिनों हिदायत देने के बावजूद भी गाँव में सोडियम लैम्प नहीं लगी और न ही विधुत बिलों के फर्जीबाड़े में कोई कार्रवाई की गई|

घटिया शौंचालयों की पोल खुली

ग्रामीणों ने बताया कि शौंचालय के गड्डों की गहराई कम होने के कारण उपयोग करना बंद कर दिया है मजबूरी में खुले स्थानों पर शौंच कर रहे है| डीएम ने डीपी आरओ डीएन मिश्रा को निर्देश दिया कि जांच कर कम गहराई वाले शौंचालय की गहराई बढ़वायें|

उन्होंने मनरेगा के 44400 रुपयों की लागत से बनने वाले तालाब के बारे में जानकारी की तथा आवश्यक निर्देश दिए| इस दौरान सीडीओ सीपी त्रिपाठी, एसडीएम अनिल धींगरा, बीएसए राम रमापति त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहे|

जिलाधिकारी ने ब्लाक बढपुर के ग्राम चांदपुर भट्टा पर काम करने वाले बच्चों को सामुदायिक केंद्र में पठन-पाठन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया|