मोदी की सभा में भीड़ जुटाने को भाजपाइयों ने झोंकी ताकत

Uncategorized

FARRUKHABAD : 19 अक्टूबर को कानपुर में नरेन्द्र मोदी की होने वाली सभा में भीड़ जुटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के संगठनों द्वारा रात दिन एक कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसके लिए सेक्टर स्तर पर बैठकों व गोष्ठियों का आयोजन पार्टी पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

भाजपा नेता गांव गांव जाकर पार्टी की नीतियों के बारे में समझाने में पसीना बहा रहे हैं। रविवार को नगर क्षेत्र के 10 सेक्टरों में बैठकों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बढ़पुर पूर्वी, बढ़पुर पश्चिम, पिपरगांव, कमालगंज, जहानगंज, शमसाबाद, कायमगंज नगर, कायमगंज ग्रामीण, सिरोली, कम्पिल, मोहम्मदाबाद सहित 27 मण्डलों में सेक्टर स्तर पर बैठकों का आयोजन किया गया।

पार्टी तरफ से पहले ही 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच सेक्टर स्तर पर गोष्ठी व बैठकों का आयोजन करने के निर्देश दिये गये थे, जिसका रविवार को अंतिम दिन था। आखिरी दिन मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ के साथ नगर क्षेत्र में, बढ़पुर पूर्वी मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर कटियार के साथ बैठकों में भाग लिया। बढ़पुर पश्चिम में रमेशचन्द्र त्रिपाठी, पिपरगांव में प्रदीप सक्सेना, डा0 भूदेव सिंह राजपूत ने बैठक कर नरेन्द्र मोदी की कानपुर में होने वाली सभा में जाने की योजना बनायी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

डा0 रजनी सरीन, मिथलेश अग्रवाल, डा0 राजेश्वर सिंह, मुकेश राजपूत, राघवेन्द्र सिंह, शमसाबाद के चेयरमैन विजय गुप्ता, प्रो0 रामबख्श वर्मा, चन्द्रभूषण ंिसह मुन्नूबाबू, आदि नेताओं ने भी नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए बठकों में जाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

भाजपा  की  सोमवार को होने वाली बैठक  स्थगित
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की 19 अक्टूबर को कानपुर में होने वाली सभा में अधिक से अधिक संख्या में भीड़ ले जाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सोमवार को बैठक का आयोजन किया जाना था। मीडिया प्रभारी दिलीप भरद्वाज ने बताया कि किसी कारणवश बैठक स्थगित कर दी गयी.