सुल्ताना डाकू बीती सदी के शुरूआती सालों का देश का सबसे खतरनाक डाकू, जिससे अंग्रेजी सरकार हिल गयी थी| उसे पकडने के लिए सेना के 300 जवान लगे…लंदन से एक खास अधिकारी फ्रायड यंग बुलाए गए| जिम कार्बेट भी इस काम में लगे थे| सुल्ताना को पकड़ लिया गया औऱ फांसी दे दी गयी..लेकिन वो आज भी किस्सों कहानियों में है…उस पर बन नौटकी शायद सबसे लोकप्रिय रही|
यह सुल्ताना की दुर्लभ तस्वीर है जिसमें उसे बेड़ियों से जकड़ा हुआ है| आज भी सुल्ताना लोकजीवन में जीवित है| अगर जिम कार्बेट के नाम पर राष्ट्रीय अभयारण्य है तो नजीबाबाद के नवाब के बनाए किले को सुल्ताना का किला कहा जाता है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]