फर्रुखाबाद: न्यायालय के आदेश पर फतेहगढ़ कोतवाली में मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव अलावलपुर निवासी रामपाल ने चार लोगो के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है|
रामपाल ने दायर याचिका म कहा है की वह कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला पुलमंडी में रहकर सब्जी बेचने का कार्य करता है| वह अपने 20 वर्षीय विवाहित पुत्र रामानंद की नौकरी के प्रयास कर रहे थे| उनके भाई के दामाद नपद मैनपुरी के गांव ओडेन्य निवासी हरीशंकर, भांजा सुभाष अपने बहनोई मुकेश व भांजे राहुल के साथ काफी समय से भटडा स्थित किसी फैक्ट्री में कार्यरत हैं। उन्होंने नौकरी लगवाने के नाम पर दो किस्तों में दो लाख रूपये ठग लिये और उसके पुत्र को भी ले गये| जब पता किया तो पुत्र नही मिला और आरोपियों ने भी गाली-गलौज कर भगा दिया|
जिसके बाद उन्होंने कोतवाली फ़तेहगढ़ में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी|लेकिन पुलिस ने मुकदमा नही लिखा| इसके बाद कोर्ट के आदेश पर कोतवाली फतेहगढ़ में चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| कोतवाल अनूप कुमार गौतम ने बताया की मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।