फर्रुखाबाद: पूर्व मंत्री स्व. बाबू राजेन्द्र सिंह यादव की जयंती पर उनके मूल निवास राजेन्द्र नगर मोहम्मदाबाद में 22 नवम्बर से राजेन्द्र नगर महोत्सव का जोरदार आगाज होगा| खास बात यह है कि इस बार टीवी कालाकारो के माध्यम से महोत्सव का रंगारंग आगाज किया जायेगा| जिसकी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है|
महोत्सव के संयोजक सचिन सिंह यादव ने बताया कि 22 नवम्बर को राजेन्द्र सिंह की प्रतिमा का भव्य माल्यार्पण एवं विशाल जयंती समारोह के साथ सांय वेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनमोहक आगाज होगा| महोत्सव 27 नवम्बर तक चलेगा| इसमे स्वास्थ्य मेला, महिला सम्मेलन, रंगारंग कार्यक्रम, कृषि विकास एवं पशु प्रदर्शनी, किसान एवं पंचायत गोष्ठी व भजन संध्या का आयोजन भी होगा|
इस बार मोहत्सव में पहली बार सामूहिक विवाह का कार्यक्रम अतिरिक्त रखा गया है जो 25 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा| उसी दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा| अगले दिन खेलकूद कार्यक्रम और दंगल,युवा सम्मेलन , वालीबुड नाइटस का भी आयोजन किया जायेगा| अंतिम दिन 27 नवम्बर को कार्यकर्ता सम्मेलन एवं कार्यक्रम का समापन समारोह भी आयोजित किया जायेगा|
महोत्सव के संरक्षक व पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है| इसी कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व मंत्री अपने विरोधियों को ताकत का एहसास भी करायेंगे|