प्रकाशोत्सव पर गतका पार्टी ने कर्तव दिखा किया निहाल

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

gtkaa-partiprkash-pravफर्रुखाबाद: सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु गुरु नानक देव के पावन प्रकाशोत्सव के अवसर पर सभी ने कीर्तन-भजन और शोभायात्रा में हिस्सा लिया| शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में में श्रद्धालु उमड़े|

फतेहगढ़ स्थित सिंध सभा गुरु द्वारा से भजन कीर्तन के साथ शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया| शोभायात्रा फ़तेहगढ़ मुख्य बाजार का चक्कर लगाकर लोहाई रोड स्थित गुरुद्वारा में सम्पन्न हुई| शोभायात्रा में सभी को बताया गया की गुरु नानक ने समाज मेव फैली कुरीतियों जाति-पांति, ऊंच-नीच, छुआ-छूत आदि को दूर कर (मानस की जात सबै एको पहचानवो ) का संदेश देने के साथ ही साथ सभी को एक बंधन में बांधने का प्रयास किया|

शोभायात्रा में शाहजंहापुर से आई गतका पार्टी ने अपने आश्चर्यजनक कर्तव दिखाये| सिखलाई रेजीमेंट सेंटर फ़तेहगढ़ से पांच प्यारे आये और उन्होंने शोभा यात्रा को भव्यता प्रदान की| 12 यूपी बटालियन एनसीसी फ़तेहगढ़ के कैडिटो ने सफाई कार्य तथा यातायात नियंत्रण आदि का कार्य देखा| इस दौरान एनसीसी के कर्नल भुवनेश शर्मा, कर्नल एमके बख्शी, कैप्टन केके सिंह, लेफ्टिनेट बलिन्दर सिंह, संयोजक सूर्य प्रताप सिंह, बाबू सिंह गिल, जगदीप सिंह, सतनाम सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह व गुरुविंदर सिंह आदि मौजूद रहे|