कोटेदार के खिलाफ जाम लगाये भीड़ की पुलिस से नोकझोंक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

otval-kotadrफर्रुखाबाद: जिले भर से कोटेदारो के द्वारा की जा रही घपलेबाजी की शिकायते आ रही है| इसी बीच शहर कोतवाली के श्याम नगर में मंडी रोड पर कोटेदार के खिलाफ आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा दिया| मौके पर पंहुची पुलिस से ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक भी हुई|

श्याम नगर निवासी गुड्डू राजपूत के आवास पर कोटा वितरण का कार्य होना था| पहले यह कोटा ग्राटगंज निवासी दिलीप कुमार के पास था| जिलाधिकारी के आदेश पर श्याम नगर का कोटा अलग कर दिया गया| शनिवार को उपभोक्ता राशन लेने पंहुचे लेकिन राशन उन्हें नही मिला वल्कि दुकान ही बंद थी| सुबह 6 बजे से राशन वितरण का इंतजार कर रहे लोगो का धैर्य जबाब दे गया|

आक्रोशित भीड़ ने आरोप लगाया की वह बीते चार दिनों से राशन लेने आ रहे है लेकिन दुकान बंद मिलती है| जिसके बाद शनिवार को उपभोक्ता सड़क पर आ गये| जाम लगने की खबर पर पुलिस मौके पर पंहुची तो उसकी उपभोक्ताओ से तीखी नोक-झोक हुई| इसके बाद पुलिस ने कहसुन कर जाम खुलवा दिया| कुछ देर बाद शहर कोतवाल द्रविण कुमार भी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने कोटेदार से कहा कि वह राशन वितरण करे| नही तो जिलाधिकारी को अवगत कराया जायेगा| कोटेदार ने कोतवाल से कहा की जिलाधिकारी के आदेश से ही आज कोटे का वितरण हो रहा है| कोतवाल ने कोटा वितरण शुरू करा दिया तब जाकर भीड़ शांत हुई|
इस दौरान हर्षित, दिलीप, राकेश, विनय, अंशुल, मुकुल, बलजीत, राजेन्द्रप्रसाद आदि मौजूद रहे|