फर्रुखाबाद: नगर मजिस्ट्रेट शुक्रवार को सुबह सातनपुर मंडी में नये आलू की बिक्री का शुभारम्भ कर दिया| उद्घाटन वाले दिन ही आलू का भाव 902 रूपये कुंटल का रहा| पहले दिन लगभग एक ट्रक आलू पंहुचा|
सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादूर पटेल सातनपुर आलू मंडी पंहुचे उनका व्यापारियों ने स्वागत किया| उन्होंने मंडी के मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना के साथ ही साथ मंडी में हबन पूजन भी किया| इस दौरान उन्होंने सभी आलू व्यापारियों से कहा कि आलू हमारे जनपद की पहचान है इसलिये आलू की अच्छी से अच्छी किस्म की अधिक से अधिक पैदावार करने के लिये हमे आगे आना चाहिए| मंडी में आलू आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश वर्मा ने सीएम को बताया की कुल एक ट्रक आलू की बिक्री 451 रुपये पैकेट के हिसाब से की गयी है| बिक्री प्रारम्भ होने से किसानो के चेहरो पर ख़ुशी की लहर दौड़ गयी| लेकिन नोट बंदी से आलू की खरीद फरोख्त भी प्रभावित होती दिख रही है|
इस दौरान एफबीएम अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, संजीब मिश्रा (बाबी), अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, मंडी सचिव, जैमनी राजपूत, राजकुमार वर्मा, विजय मिश्रा आदि मौजूद रहे|