खबर का असर: शुरू हुआ एक महीने से बंद एटीएम

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

atm2000फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर) कस्बे में लगे एटीएम बीते एक महीने से बैंक कर्मियों की लापरवाही से बंद पड़ा था| जिसकी खबर जेएनआई में प्रकाशित होने के ठीक बाद एटीएम को चालू करा दिया गया|जिससे आम जनता को अब काफी सहूलियत हो गयी है|

कस्बे में लगा बैंक आफ इंडिया का एक मात्र एटीएम नोट बंदी से पहले से खराब था| जिस पर किसी ने ध्यान नही दिया| आम जन मानस काफी परेशान हो रहा था| बीते दिन ही एटीएम बंद की खबर प्रकाशित की गयी|जिसके बाद बुधबार को एटीएम को खोल दिया गया| एटीएम चालू होने से क्षेत्रीय जनता में हर्ष की लहर दौड़ गयी| बैंक के मैनेजर ने बताया की सीडी ना होने से रुपये नही निकल रहे थे सीडी लगा दी गयी है जिससे 100 के नोट एटीएम से निकलने लगे है|
कस्बे में मिले 2000 के नोट से लोगो में ख़ुशी की लहर
कई दिन लम्बे इंतजार के बाद बुधवार को क्षेत्र की बैंको में 2000 के नोट का वितरण शुरू हुआ| 2000 का नया नोट हाथ में पाकर ग्राहक फूले नही समाये| अमृतपुर का पहला नोट बलीपट्टी निवासी सत्यदेव पाण्डेय को मिला जिसे लेकर उनके चेहरे पर हर्ष की लहर साफ दिखाई दी|