फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में पंहुचे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और एसपी सुभाष सिंह बघेल ने पीड़ितो की शिकायते सुनी| कुल 74 शिकायतों में केबल 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया| अन्य को कार्यवाही का भरोसा झोले में रखकर लाना पड़ा|
जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु के सामने सबसे अधिक अबैध भूमि कब्जे की शिकायते पंहुची| जिसमे परतापुर खुर्द निवासी ब्रजलाल पुत्र मुरली, अबधेश पुत्र रामू निवासी भाऊपुर चौरासी, अखिलेश निवासी चाचूपुर जटपुरा विनोद कुमार पुत्र हरिनाथ सिंह निवासी सबलपुर कंचनपुर राजेपुर ने अबैध कब्जा किये जाने की शिकायत की| वही सबिता देवी एसपी से मुकदमा दर्ज कराने की मांग की| वही लोहिया ग्राम रतनपुर निवासी किशन कुमार ने अपात्रो को लोहिया आवास दिये जाने की शिकायत की| हनुमंत पुत्र बुधपाल ने कोटेदार के द्वारा राशन वितरण ना किये जाने की शिकायत की|
डीएम ने बताया की गंगा के किनारे बसे 55 गाँवों में बीस करोंड की धनराशि से स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण होना है| जिसके लिये नोडल अफसर नियुक्त गये है | उन्होंने सभी नोडल अफसरों से उन लोगो की सूची तैयार करने के निर्देश दिये जिन लोगो के पास शौचालय नही है| इसके बाद उन्होंने क्षेत्र की बैंको का भी निरीक्षण किया| सीएमओ राकेश कुमार, एसडीएम युवराज सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे|